जैसे जैसे लॉक डाउन में ढील दी जाने लगी है वैसे वैसे कोरोना वायरस का देश में बढ़ता कहर। देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 6566 नए केस सामने आए हैं| केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के गाइडलाइन्स को फॉलो करें और अपना और अपने परिवार की सुरक्षा करे।
24 घंटों के भीतर देश में कोरोना के 6566 नए मरीज, केस बढ़कर हुए 158333
देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 6566 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 158333 हो गई है। कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 194 लोगों की जान गई है, जो अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस तरह कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4531 हो गई है।
- कोरोना के लक्षण दिखे तो आप क्या करें और क्या न करें
- कोरोना वायरस – क्या है और कैसे फैलता है
- जाने कब और कैसे करें मास्क का सही उपयोग कोरोना वायरस से बचने के लिए
बढ़ सकता है लॉकडाउन
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक कोरोना वायरस के 67692 मरीज ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद कुल एक्टिव केस 86110 हैं। इस बीच खबर है कि केंद्र सरकार 31 मई के बाद भी अगले 15 दिनों के लिए लॉकडाउन-5 की घोषणा कर सकती है। देश में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मामलों में जिस रफ्तार से इजाफा हुआ है, उसके बाद सरकार की ओर से इस तरह के कदम उठाए जाने के आसार बन रहे हैं। हालांकि, उम्मीद है कि लॉकडाउन-5 में कुछ और तरह की छूट मिल सकती है और मुख्य फोकस कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश के 11 शहरों पर ही रह सकता है। माना जा रहा है कि इन शहरों में लॉकडाउन के नियम सख्ती से लागू रहेंगे, जबकि देश के बाकी हिस्सों में कुछ ज्यादा छूट दिए जा सकते हैं।
लॉकडाउन-5 में इन शहरों पर ही ज्यादा फोकस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉकडाउन-5 में उन 11 शहरों पर ही ज्यादा फोकस किया जाना है, जहां देश के 70 फीसदी कोरोना वायरस के केस मिल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जिन शहरों पर अगले लॉकडाउन में ज्यादा ध्यान दिया जाएगा उनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, ठाणे, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद, जैयपुर, सूरत और कोलकाता शामिल हैं। जबकि, इनमें से 5 शहरों में ही पूरे भारत के करीब 60 फीसदी कोरोना वायरस केस हैं। ये 5 शहर हैं, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे और कोलकाता। इससे पहले केंद्र सरकार ने देश के उन 30 नगर निगमों की एक लिस्ट तैयार की थी, जहां देश में 80 फीसदी कोरोना वायरस केस हैं।
- State Wise Online EPass Application Link for the Extended Lock Down
- How to Apply Online for e-Pass for Citizen Movement Under Lock Down Due to Corona Virus
धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने पर विचार
माना जा रहा है कि लॉकडाउन के पांचवें चरण में धार्मिक स्थलों को फिर से खोलने पर सरकार विचार कर सकती है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्तें भी लगाई जाएंगी। इन शर्तों में सार्वजनिक तौर पर कोई धार्मिक उत्सव नहीं मनाने और त्योहारों या मेले जैसे कार्यक्रमों की मनाही हो सकती है। इसके इलावा धार्मिक स्थलों पर भीड़ नहीं जुटाने और मास्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को अनिवार्य रूप से लागू किए जाने की शर्तें हो सकती हैं। दरअसल, कर्नाटक सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी से भी गुजारिश की है और पीएमओ को एक खत भी भेजा है, जिसमें 1 जून से धार्मिक स्थलों को खोलने का आग्रह किया गया है।