कुशीनगर कोरोना वायरस कोविद 19 हेल्पलाइन

कोरोना वायरस सभी के लिए परेशानी का सबब बन कर आया है अतः इसे संज्ञान में लेते हुआ उत्तर प्रदेश सरकार और कुशीनगर जिला प्रशासन ने काफी तयारी करी है और वो अपने जिले के लोगों को कोई परेशानी न हो उसके लिए लगातार तत्परता से काम कर रहे हैं।
अतः अगर आपके परिवार का या पड़ोस का कोई सदस्य किसी दूसरे राज्य में लॉक डाउन के चक्कर में फसा है या आप जिले में हैं और आपको कोई परेशानी है तो किसे संपर्क करें वो हेल्पलाइन नंबर और ऑनलाइन फॉर्म यहाँ उपलब्ध है ।

कुशीनगर के बारें में

कुशीनगर का इतिहास श्री राम जी के सुपुत्र कुश जी से लिया गया है जो की यहाँ के स्थापक भी थे । और यहाँ का इतिहास मौर्या साम्राज्य से ही मिलता है यहाँ का इतिहास में चीन के यात्री Hieun Tsang ने भी उल्लेख किया है। आज के समय में कुशीनगर बौद्ध भिक्षु या बुद्ध धर्म को मैंने वाले यहाँ जरूर आतें हैं क्योंकि भगवन बुद्ध जी ने यहाँ महापरिनिर्वाण लिया था।

  • 6 BCE में कुशीनगर एक महाजनपद था|

कुशीनगर प्रशासनिक विवरण

  • तहसील – 6
  • पुलिस स्टेशन – 19
  • गांव की संख्या – 1620

कोरोना वायरस कण्ट्रोल रूम CMO ऑफिस कुशीनगर

संख्याCMO ऑफिसमोबाइल नंबर
1मोबाइल नंबर 9984943395
2मोबाइल नंबर 9044943395
3मोबाइल नंबर 05564-240228
4आपदा कण्ट्रोल रूम 05564-240590
5 CM Help Line 1076
6 Child Helpline 1098
7 Women Helpline 1090
8 Crime Stopper 100

अगर आप कुशीनगर जिले के निवासी हैं और लॉक डाउन के वजह से किसी दूसरे राज्य में फस गए हैं तो क्या करें

अगर आप कुशीनगर जिले के निवासी हैं और लॉक डाउन के वजह से किसी दूसरे राज्य में फस गए हैं अब आप को किसी भी प्रकार का मदद चाहिए या आपको अपने जिले कुशीनगर आना है तो इस फॉर्म को भरें या ऊपर दिए हेल्पलाइन नंबर पर बात करें।

कोरोना वायरस के इस महामारी में जयादा से जयादा सावधानी बरतें और राज्य और केंद्र सरकार के बताये हुए नियमो का पालन करें जिससे हम और आप अपनी और अपने राज्य और अपने देश की सेवा कर सकतें हैं। घर से बहार कम से कम निकालें|

Click Here

कुशीनगर जिला के लिए EPass Online Link

Apply Online For EPass

कुशीनगर जिला के पुलिस अधिकारीयों के हेल्पलाइन नंबर

ये हेल्पलाइन नंबर कुशीनगर जिला के अधिकारीयों के हैं अतः इनका उपयोग सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही करें। ये आपके ताकत के लिए है जो की जिला प्रशासन ने दिया है तो कृपया अपने ताकत का दुरूपयोग न करें |

1. जिला हेडक्वार्टर

S. NOOfficer/अधिकारीCEUG NumberOffice Number
1SSP/SP945440028905564-240093
2Additional SP9454401082

2. पुलिस स्टेशन विवरण

S. NOपुलिस स्टेशन का नामसर्किल नामअधिकारी CEUG नंबर
1कोतवालीC.O. पडरौना 9454401419
2जाताहबज़ारC.O. पडरौना 9454403808
3तुर्कपट्टीC. O कसया 9454403819
4 कसया C. O कसया 9454403810
5हाता C. O हाता 9454403807
6अहरौलीबाज़ार C. O हाता 9454403803
7 कप्तानगंजC. O कप्तानगंज 9454403809
8तरयासुजान C.O तमकुही 9454403818
9सेवरही C.O तमकुही 9454403817
10बिशनपुरा C.O. पडरौना 9454403805
11पटहेरवा C. O कसया 9454403815
12बरवापट्टी C. O कसया 9454403804
13खड़ाC.O खड़ा 9454403811
14निबुआ नौरंगिया C.O खड़ा 9454403813
15 रामकोलाC.O कप्तानगंज 9454403816
16 हनुमानगंज C.O कप्तानगंज 9454403806

जिला कुशीनगर में कितने तहसील

जिला कुशीनगर में टोटल 6 तहसील हैं|

  • पडरौना
  • कसया
  • हाता
  • तमकुही
  • कप्तानगंज
  • खड़ा

Related Stories

Leave a Comment