Site icon Popular In India

AatmaNirbhar Bharat Mission Bhartiya Railway Ki Uplabdhiyaan Aur Covid19 Vaishvik Mahamari

AatmaNirbhar Bharat Mission Bhartiya Railway Ki Uplabdhiyaan Aur Covid19 Vaishvik Mahamari

दोस्तों इस कोरोना जैसे वियश्विक महामारी में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया जिससे हम सभी और हमारा भारत देश आत्मनिर्भर बने तो इसी क्रम में आज ये पोस्ट जिसमें हम आत्मनिर्भर भारत मिशन में भारतीय रेलवे की उपलब्धियां और सहयोग(AatmaNirbhar Bharat Mission Bhartiya Railway Ki Uplabdhiyaan Aur Covid19 Vaishvik Mahamari) देखेंगे की कैसे हमारे भारतीय रेलवे के सभी कर्मचारियों ने अपने मेहनत से इसको साकार किया है।
हम और हमारा देश उनसभी(भारतीय रेलवे के सभी कर्मचारी) के निरंतर मेहनत, निष्ठां और लगन का नतीजा है। आइये हम सभी मिलकर उनके इस योगदान को देखें और धन्यवाद करें।

भारतीय रेलवे हमेशा से ही भारत राष्ट्र की जीवन रेखा रही है। भारतीय रेलवे अपने इतिहास में कभी भी रुका नहीं (पैसेंजर ट्रेंस) लेकिन इस वैश्विक महामारी ने थोड़ा मजबूर किया लेकिन जैसा की हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था की “आपदा को अवसर में बदलो” उसको भारतीय रेलवे ने अपने कर्मठ कर्मचारियों की मदद से साकार किया है।

1: श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन आरम्भ

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 मई 2020 विश्व श्रमिक दिवस से शुरुआत करी गयी |

आपदा को अवसर में बदलती रेलवे

2: कोवड-19 के दौरान सद्धभावना बढ़ाती भारतीय रेलवे

आवश्यक सामान जैसे कि खाद्यान, कोयला, पेट्रोलियम, खाद, लौह अयस्क एवं कि आपूर्ति |

कनेक्टिविटी का इंजन

मेक इन इंडिया के क्षेत्र में उपलब्धियां

इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास

बड़ी परियोजनाएं जिनको पूरा करके सुरक्षा एवं गति में सुधार

सुरक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन

आपदा को अवसर में बदलती रेलवे

3: इंफ्रास्ट्रक्चर एक बेहतर कल के लिए – भारतीय रेलवे

पूर्वोत्तर सातों राज्यों से कनेक्टिविटी

आत्मनिर्भर भारत – नए भारत कि ताकत

स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत

ग्रीन रेलवे
स्किलिंग भारत

4: डेडिकएड फ्रेट कॉरिडोर के कार्य में तेजी – भारतीय रेलवे

माल परिवहन में तेजी

अनुमोदित रियायतें

किसान रेल से कृषि क्षेत्र में खुशहाली

किसान रेल प्रारम्भपीपीपी माध्यम से दूध, मांस, मछली सहित पेरिशेबल आइटम्स पर राष्ट्रीय स्तर पर निर्बाध रूप से तापमान नियत्रित आपूर्ति श्रृंखला

Exit mobile version